डिप्टी सीएम बृाजेश पाठक ने उत्तर विधानसभा से शुरू किया संचारी रोग अभियान
शबी हैदर
लखनऊ, 1 अक्टूबर । जाड़े की आहट के साथ ही डेंगू फैलने की खबरें आना शुरू हो गयी है। डेंगू की खबरों ने लोगों को डरा दिया है। पिछले वर्ष भी डेंगू आम जनता हो या फिर खास लोग सभी पर क़हर बनकर टूटा था। डेंगू और दूसरे मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए समय से सरकार जागी है और लखनउ के अलीगंज सीएचसी से संचारी रोकथाम पखवाड़े की शरूआत हुई हैं।
संचारी रोग अभियान पूरे वर्ष में तीन बार चलता है। इस बार लखनउ अलीगंज सीएचसी से इसकी शुरूआत हो रही है। यह अभियान पूरे प्रदेश के उन इलाकों में चलता है जहां सबसे ज्यादा मच्छर जनित रोगों के मरीज सामने आते हैं। डेंगू के सार्वाधिक आंकड़े उत्तर विधान सभा से आ रहे हैं। कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के साथ—साथ जागरूक अभियान है जोकि 13 विभागों के सामन्वय के साथ चलाया जा रहा है। संचारी रोगथाम अभियान 10 अक्टूबर से चलेगा।
यूटर्न से खास बात—चीत में डिप्टी सीएम बृाजेश पाठक ने बताया कि लखनउ की उत्तर विधानसभा से डेंगू के सर्वाधिक मरीज सामने आ रहे हैं। फैजुल्लगंज, केशवर नगर, हुसैनाबाद आदि इलाकों में तेजी से डेंगू अपने पैर पसार रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू को समय रहते कंट्रोल करने की जरूरत है। इस अभियान में आम जनमानस का भी सहयोग चाहिए। इसलिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यूपी के 13 विभाग मिलकर इस अभियान को संचालित कर रहे हैं। गंदगी को खत्म करना। बरसाती पानी को गडडों आदि में इकटठा न होने देना आदि महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जो भी जरूरत होगी वह कि जाएगी।
एंटी लार्वा और फांगिंग
डिप्टी सीएम ने बताया कि एंटी लार्वा का छिड़काव और फांगिंग बड़े स्तर पर शुरू होगी चुकी है। कंट्रोल रूम बनाकर काम किया जा रहा है। पिछले वर्ष भी कंट्रोल रूम बनाया गया था इस बार भी कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। यदि आप को लगता कि आप के क्षेत्र में फागिंग और लार्वा का छिड़काव जरूरी है तो आप फोन कर सकते हैं। वैसे भी टीमें आप के क्षेत्र में पहुंचेगी।