लुधियाना के बहादुर के रोड पर हाई वोल्टेज तार युवक पर गिरा, तड़पकर मौत:दो घंटे तक किसी ने शव नहीं उठाया, लुधियाना में सड़क किनारे बेच रहा था भेलपुरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

9 अक्टूबर — लुधियाना के बहादुर के रोड पर बुधवार शाम बिजली की मेन लाइन टूटकर नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई, जिसके चलते दो घंटे तक किसी ने शव को उठाने की जहमत तक नहीं उठाई।
हादसा शाम करीब 6:50 बजे हुआ। अचानक ऊपर से बिजली की हाई वोल्टेज लाइन टूटकर नीचे गिरी और उस वक्त वहीं पास में सड़क किनारे भेलपुरी की रेहड़ी लगाकर खड़ा सुभाष जिसकी 40 वर्ष की उम्र है की मौत करंट लगने से हो गई। रेहड़ी लगाए बैठे सुभाष इसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती, तो सुभाष की जान बच सकती थी। लोगों ने बिजली विभाग के अफसरों की घोर लापरवाही को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। एक और व्यक्ति भी करंट की चपेट में आया, जिसे लोगों ने तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया। वहीं, सुभाष ने मौके पर ही दम तोड़ गए। सुभाष हजूरी बाग इलाके का रहने वाला था और अपने परिवार का पेट भरने के लिए रोज बहादुर के रोड पर भेलपुरी की रेहड़ी लगाता था। उसके पांच छोटे बच्चे हैं जिनका भविष्य अब अंधेरे में डूब गया है।
मोहल्ले में शोक की लहर है लोगों ने बताया कि हादसे के करीब दो घंटे बाद जाकर बिजली विभाग ने लाइन बंद की। तब तक सुभाष का शव वहीं पड़ा तड़पता रहा। गुस्से से भरे स्थानीय निवासियों ने कहा कि अगर विभाग के लोग तुरंत कार्रवाई करते तो एक बेकसूर की जान न जाती।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment