watch-tv

हाई-वोल्टेज एक्शन ! पीडब्ल्यूडी ने आतिशी का सामान निकाल सीएम हाउस पर जड़ दिया ताला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पीडब्ल्यूडी की दलील, हमने केजरीवाल से घर की चाबियां लीं, आतिशी बिना बताए ही आ गईं रहने

नई दिल्ली 9 अक्टूबर। यहां केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच जारी टकराव के दौरान बड़ा ‘खेला’ हो गया। मुख्यमंत्री आतिशी के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास को सील कर दिया गया।

पता चला कि पीडब्ल्यूडी ने सीएम हाउस से मुख्यमंत्री आतिशी का सामान निकालकर बाहर किया है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 अक्टूबर को आवास खाली किया था। दो दिन पहले ही आतिशी इसमें रहने आ गईं थीं। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बुधवार सुबह सीएम आवास आए थे। उनके मुताबिक घर का हैंडओवर करने में नियमों का पालन नहीं किया गया। आतिशी के पास इस घर की चाबियां थीं, लेकिन उन्हें घर अलॉट किए जाने के आधिकारिक दस्तावेज नहीं दिए गए थे। अधिकारियों ने दोपहर तक घर की चाबियां ले लीं।

इसे लेकर सीएम ऑफिस ने कहा कि इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री को उसका घर खाली करने को कहा गया है। एलजी ने भाजपा के कहने पर जबरदस्ती सीएम आतिशी का सामान घर से बाहर निकाला। यह सीएम आवास किसी बड़े भाजपा नेता को दिए जाने की तैयारी की जा रही है। भाजपा 27 साल से दिल्ली में सरकार से बाहर है, अब वह सीएम आवास हथियाना चाहती है।

उधर, विजिलेंस विभाग ने तीन अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस भेजा। डायरेक्टर ऑफ विजिलेंस ने केजरीवाल के स्पेशल सेक्रेटरी समेत तीन अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस भेजे हैं। दो अन्य अधिकारी वो हैं, जो केजरीवाल के सीएम रहते मुख्यमंत्री के कैंप ऑफिस में तैनात थे। उनसे पूछा गया है कि साफ निर्देश दिए जाने के बाद भी उन्होंने सीएम आवास की चाबियां पीडब्ल्यूडी को क्यों नहीं सौंपीं। इन अधिकारियों को सात दिन के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा गया है।

————–

Leave a Comment