स्थानीय प्रशासन का संकट फिलहाल 2 दिन के लिए टल
डेराबस्सी 7,जनवरी : हाई कोर्ट द्वारा तहसील परिसर में प्रशासनिक कार्यालय खाली करने के आदेशों को लेकर स्थानीय प्रशासन का संकट फिलहाल 2 दिन के लिए टल गया है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 7 जनवरी मुकर्रर की थी परंतु मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी और इसके तारीख अगली तारीख 9 जनवरी तय की गई है।
हाई कोर्ट में मंगलवार को डिपार्टमेंट आफ होम एवं जस्टिस की ओर से स्टेट काउंसिल ने पेश होना था परंतु मंगलवार को यह सुनवाई नहीं हुई। आधिकारिक तौर पर डेरा बस्सी एसडीएम अमित गुप्ता ने बताया कि उन्हें स्टेट काउंसिल की ओर से बताया गया है की 7 जनवरी वाली सुनवाई अब 9 जनवरी को की जानी है।
बता दें कि डेराबस्सी में एसडीजेएम कोर्ट के लिए कम पड़ रही जगह और उनकी दयनीय हालात पर हाइकोर्ट ने डेराबस्सी तहसील कॉम्पलेक्स की पहली मंजिल पर चल रही एसडीएम बिल्डिंग दो हफ्तों में खाली करने के आदेश दिए हैं। हाइकोर्ट ने पंजाब सरकार को पहली मंजिल व ग्राउंड फ्लोर समेत सम्पूर्ण भवन को कोर्ट को अलॉट करने के भी आदेश दिए हुए हैं।