आरोपी दुबई हो गया था फरार, हफ्ते भर में वापस लाने का आदेश दिया अदालत ने
चंडीगढ़, 4 अगस्त। पंजाब के मंत्री रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर से 10 करोड़ की ठगी का मामला फिर सुर्खियों में हैं। सोमवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई।
जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने इस मामले के आरोपी बिल्डर गगनदीप सिंह को एक सप्ताह के भीतर दुबई से भारत लाकर सरेंडर कराने का आदेश दिया है। साथ ही उसका पासपोर्ट जब्त करने का भी आदेश दिया है। यहां गौरतलब है कि इस मामले में 24 अक्टूबर, 2024 में शिकायत दर्ज हुई थी। आरोपी ने खुद को बिल्डर बताते हुए शोरूम में इन्वेस्टमेंट कर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया और 10 करोड़ की ठगी कर ली थी। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी बिल्डर देश छोड़ कर दुबई भाग गया था। सोमवार को कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 20 अगस्त की तिथि निर्धारित की है।
इस मामले में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने 24 अक्टूबर, 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक 2018 में लोकल बॉडीज विभाग चंडीगढ़ में मोहाली के बिल्डर गगनदीप सिंह इस्पुजानी से उनकी मुलाकात हुई थी। आरोपी ने उन्हें, उनके भाई और भाभी को अपने प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाने को कहा। आरोपी ने खुद को स्पेस बिल्डर्स, प्रमोटर्स और ओटीएच बिल्डर्स का पार्टनर बता 10.35 करोड़ रुपए ले लिए थे।
————