अरे ये क्या ? बिट्‌टू के बाद अब पप्पी भी भगवान के द्वारे राजनीति करने पहुंच गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बालाजी के नाम रखे धार्मिक समागम के मंच पर ही आप के प्रत्याशी अशोक पराशर पप्पी की जनसभा

लुधियाना 14 मई। महानगर के कुंदनपुरी इलाके में संगीतमयी सुंदरकांड के पाठ का आयोजन आप नेता कमल बातिश ने कराया। जिसमें आम आदमी पार्टी के लुधियाना से प्रत्याशी अशोक पराशर पप्पी का उम्मीदवारी वाला बैनर बाकायदा मंच पर रखी बालाजी की मूर्ति के पीछे लगाया गया था।

हद तो तब हो गई, जब मौके पर आप उम्मीदवार पप्पी अपनी पार्टी के विधायक चौधरी मदद लाल बग्गा के साथ वहां पहुंचे। यह धार्मिक समागम चौधरी के नॉर्थ हल्के में चल रहा था। धार्मिक समागम के दौरान चौधरी ने झटपट वहां मंच पर रखी बालाजी की मूर्ति को आयोजकों से हटवाया। फिर उसी मंच से आप उम्मीदवार पप्पी शाहपुरिया ने खुद को जिताने की अपील करते हुए राजनीतिक भाषण भी दिया।

यह देख धार्मिक समागम में आए श्रद्धालु भी रोष जताते नजर आए। हालांकि विधायक बग्गा या आप उम्मीदवार पप्पी ने इस मामले में कोई खुलकर टिप्पणी नहीं की। जबकि लोगों ने रोष जताया कि यह उनकी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ है। धार्मिक समागम के नाम पर लोगों की भीड़ जुटाकर राजनेता अपने सियासी-हित साधते हैं।

बिट्टू भी कर चुका है ऐसा ही : दरेसी में बीते दिनों एक धार्मिक समागम में भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्‌टू पहुंचे थे। उस दौरान भजन गायक कन्हैया मित्तल ने जो राम लाए हैं, हम उनको लाएंगे जैसा सियासी-रंगत वाला गीत गाया था। जबकि अति-उत्साहित भाजपा समर्थकों ने जय मोदी के नारे भी लगाए थे। बाद में भजन गायक ने सोशल-मीडिया में माफी मांगकर अपना पल्ला छुड़ाया था।

———-

 

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय,अमृतसर शहीदों की कुर्बानियों से ही देश आजाद हुआ- भुल्लर पंजाब सरकार शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध – ईटीओ शहीदों के स्थलों पर मेले लगते रहेंगे- चावला हमें गर्व है कि मदन लाल ढींगरा अमृतसर के बेटे थे गुप्ता शहीद मदन लाल ढींगरा के शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय,अमृतसर शहीदों की कुर्बानियों से ही देश आजाद हुआ- भुल्लर पंजाब सरकार शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध – ईटीओ शहीदों के स्थलों पर मेले लगते रहेंगे- चावला हमें गर्व है कि मदन लाल ढींगरा अमृतसर के बेटे थे गुप्ता शहीद मदन लाल ढींगरा के शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह