गुरदासपुर 7 मई। गुरदासपुर जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 किलो 420 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल, मैगजीन, 12 रौंद जिंदा और गाड़ी बरामद हुई है। आरोपियों से बरामद हेरोइन की इंटरनेशनल कीमत 9 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। जल्दी ही आरोपियों कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा है। पूछताछ खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। एसएसपी दयामा हरीश कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत 5 मई को गुप्त सूचना के आधार पर सरबजीत सिंह उर्फ साबू निवासी नवां कट्टड़ां कलानौर के घर रेड की गई। पुलिस पार्टी को देखकर भागने की नीयत से आरोपी मकान की छत्त पर चढ़ गया। जिसको पुलिस पार्टी ने काबू किया। उप कप्तान पुलिस, एनडीपीएस-कम नारकोटिक्स गुरदासपुर अजय कुमार की मौजूदगी में तलाशी के दौरान उसके हाथ में पकड़े जैकेट में 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
संदेह आधार पुलिस ने की कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कलानौर में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का कारोबार करता है। जिसके खिलाफ पहले भी अलग अलग धाराओं के तहत 4 मामले दर्ज है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की सख्ती से पूछताछ करने पर उससे एक पिस्टल सहित मैगजीन और 12 रौंद जिंदा बरामद किए गए। इसी तरह पुलिस पार्टी ने नाका मलिल्यां मोड़ चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को संदेह के आधार पर रोककर चेकिंग की गई।