बेरहम कातिल : लुटेरों ने पत्नी के सामने किया सोनीपत के युवक का गला काटकर कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

साले की शादी में शामिल होने यूपी जा रहा था युवक डेढ़ लाख रुपये के नोटों का हार लेकर

सोनीपत, 7 अगस्त। यहां साले की शादी में डेढ़ लाख रुपये का हार लेकर जाने के चक्कर में एक युवक को जान गंवानी पड़ी। बेरहम कातिलों ने उसकी पत्नी के सामने ही गला काटकर उसका कत्ल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मरने वाला सोनीपत का युवक शाहनवाज गांव गढ़ी केसरी के अड्डे पर फर्नीचर और लकड़ी का काम करता था। पहले यह काम उसके पिता करते थे। अब वह दुकान संभाल रहा था। वह 4 भाइयों में सबसे बड़ा था। बताते हैं कि वारदात के वक्त विरोध करने पर बदमाशों ने उसका गला रेत दिया और हार-बाइक लूटकर फरार हो गए। इस दौरान पत्नी रहम की भीख मांगती रही, लेकिन बदमाशों ने एक ना सुनी। फिलहाल शामली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सोनीपत जिले के गन्नौर के गांव गढ़ी झिझारा निवासी 28 वर्षीय शाहनवाज के रूप में हुई है।

शाहनवाज गुरुवार को अपनी पत्नी महफरीन के साथ बाइक पर यूपी में शामी के गांव खुरगान जा रहा था। वहां उसके साले इमलाक की शादी थी। शाहनवाज करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का नोटों से बना हार साथ लेकर जा रहा था। खुरगान रोड पर बाइक सवार 4-5 बदमाशों ने शाहनवाज को रोक लिया। उन्होंने हार छीनने की कोशिश की। शाहनवाज ने विरोध किया तो बदमाशों ने चाकुओं से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

———-

 

Leave a Comment