watch-tv

सैंकड़ों औषधीय पौधे बांटकर मनाया जड़ी बूटी दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 05 Aug : भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति डेराबस्सी के सभी संगठनों ने पतंजलि योगपीठ के सीईओ और पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बाल कृष्ण जी के जन्म दिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर हवन-यज्ञ कर सभी साधकों ने आचार्य बालकृष्ण के जीवन की दीर्घायु की कामना की और जड़ी बूटी और औषधीय पौधों का वितरण भी किया। संस्था के कई साधक अपने साथ जड़ी बूटी के पौधे भी लेकर आए जिनका विवरण किया गया । औषधीय पौधों में मुख्य रूप से तुलसी, आमला, गिलोय, एलोवीरा, नीम, निर्गुंडी व अजवाइन इत्यादि बांटे गए । कार्यक्रम में राज्य प्रभारी नवीन चंद्र फुलेरा ने पर्यावरण के लिए जड़ी-बूटी दिवस के महत्व को समझाया। इस कार्यक्रम में अजीत सिंह सिरोही जिला मीडिया प्रभारी, सुखविंदर सिंह जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, राजीव वर्मा तहसील प्रभारी भारत स्वाभिमान, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, योग शिक्षक हरीश सिंह, सुनील गौतम, अनिल वर्मा, अवनीश त्यागी एवं जगदीश सेमवाल सहित 80 से 90 अन्य भाई बहनों ने भाग लिया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Comment