watch-tv

गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, रांची, 25 नवम्बर । गुरूवार को हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भारतीय जनता पार्टी को हराकर एक बार फिर से वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। सोरेन के आवास पर आहूत बैठक में उन्हें दल का नेता चुना गया और उसके बाद उन्होंने गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया। गवर्नर ने उन्हें अलगे मुख्यमंत्री की शपथ तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य करने का आग्रह किया। झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद इंडिया ब्लॉक की बैठक हुई जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि इस बार सरकार का एजेंडा विकास की बयार लाने वाला है।

हेमंत सोरेन का रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। गठबधंन के संभावित मंत्रियों के साथ वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगें। कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि इंडिया ब्लॉक की सहयोगी पार्टियों ने हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया है। उन्होंने कहा कि उनके चेहरे पर ही चुनाव लड़ा गया था और जनता ने उनके काम को और उनके संघर्ष को ही पंसद किया। राज्यपाल से मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन की ओर से नये सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कि जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने वर्तमान सरकार से इस्तीफा देते हुए आगामी सरकार की गठन का आवेदन और दावा राज्यपाल के समक्ष पेश किया है। इस क्रम में कांग्रेस प्रभारी, आरजेडी और वाम दल के प्रभारी भी साथ है।

राहुल गांधी समेत सभी दिग्गज जुटेंगे

सोरेन के शपथग्रहण में राहुल गांधी समेत गठबंधन के दूसरे नेता शामिल होगे। जम्मू—कश्मीर से अबदुल्ला परिवार, उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव, बिहार से तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शपथ ग्रहण में शामिल होगी।

Leave a Comment