मथुरा के पिक्चर हाल में हेमा मालिनी ने देखी ”दा साबरमती रिपोर्ट”

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 2 दिसम्बर, लखनउ। ड्रीम गर्ल हेमामालिनी ने मथुरा के एक सिनेमाघर में ”दा साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को बीजेपी नेताओं के साथ देखा। उन्होंने दा सावरमती रिपोर्ट फ़िल्म की जमकर तारीफ़ की । उन्होंने कहा कि इस घटना के ततथ्यो को छुपाया गया लेकिन इस फ़िल्म के।माध्यम से हक़ीक़त को दिखाया गया है ये एक एक्सीडेंट नही था बल्कि किया गया था । बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे हमलों को लेकर कहा जो हो रहा है अच्छा नही हो रहा हम इसपर काम कर रहे है और ये अच्छा नही हो रहा है।

इस मौके पर हेमा मालिनी ने सभी जनमानस से फ़िल्म देखने की अपील, और महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत पर ख़ुशी जताई हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के काम पर जनता मोहर लगा रही है। महाराष्ट्र में 230 सीटे जीतना इस बात की दलील है।

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह