हेल्पेज इंडिया ने सीनियर्स केयर केंद्र रौगलां में 35 दिव्यांग जनों को बांटे सहयोगी उपकरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भगवान दास गुप्ता

पटियाला 17 अक्तूबर : बजुर्गों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली सुप्रसिद्ध संस्थां हेल्पेज इंडिया ने आज 37 दिव्यांग जनों को बांटे सहयोगी उपकरण बाटें। इसके बारे में बताते हुए लखविंदर सरीन ने बताया कि आज गांव रोंगला में एक्सन मोबिल कंपनी के सहयोग से यह प्रोजेक्ट किया गया, जिसमें गांव रोंगला के नवनियुक्त सरपंच गुरविंदर सिंह और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सरपरस्त श्री भगवान दास गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी पर्यावरण व कला प्रेमी ने दिव्यांग जनों को सहयोगी उपकरण बांटे।

उन्होंने बताया के उनकी संस्था समय समय पर समाज सेवा के कार्य करती रहती है और आने वाले समय में ऐसे और भी प्रोजेक्ट किए जाएंगे। आज बांटे गए सहयोगी उपकरणों में व्हील चेयर, वॉकर, बजुर्गों के लिए लाठियां इत्यादि बांटी गई।

 

इस मौके पर गांव रोंगला से मैंबर पंचायत मेजिंद्र सिंह, पंच हरीश कुमार ऋषि, पंच कुलविंदर कुमार, पंच चरणजीत सिंह, पंच जगदीप खान, पंच काला सिंह, पंच दीपिंदर सिंह के इलावा सहयोगी उपकरण हासिल करने वाले दिव्यांग जन और वृद्ध आश्रम के बजुर्ग उपस्थित थे।

डब्ल्यूएचओ समर्थित पहल ‘मिशन उम्मीद’ के साथ पंजाब कैंसर देखभाल में अग्रणी कैंसर की शीघ्र पहचान ही देखभाल की कुंजी है: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह डॉ. रोडेरिको एच. ओफ्रिन ने गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पंजाब के साहसिक सार्वजनिक स्वास्थ्य दृष्टिकोण और प्रयासों की सराहना की स्वास्थ्य मंत्री ने निरंतर उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर देखभाल के लिए मानक उपचार दिशानिर्देशों का भी अनावरण किया

मुख्यमंत्री की अगुवाई में मंत्रालय द्वारा ग्रामीण विकास ब्लॉकों के पुनर्गठन को हरी झंडी प्रशासनिक दक्षता, ठोस योजना और विकास योजनाओं को सौ प्रतिशत लागू करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम

डब्ल्यूएचओ समर्थित पहल ‘मिशन उम्मीद’ के साथ पंजाब कैंसर देखभाल में अग्रणी कैंसर की शीघ्र पहचान ही देखभाल की कुंजी है: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह डॉ. रोडेरिको एच. ओफ्रिन ने गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पंजाब के साहसिक सार्वजनिक स्वास्थ्य दृष्टिकोण और प्रयासों की सराहना की स्वास्थ्य मंत्री ने निरंतर उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर देखभाल के लिए मानक उपचार दिशानिर्देशों का भी अनावरण किया

मुख्यमंत्री की अगुवाई में मंत्रालय द्वारा ग्रामीण विकास ब्लॉकों के पुनर्गठन को हरी झंडी प्रशासनिक दक्षता, ठोस योजना और विकास योजनाओं को सौ प्रतिशत लागू करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम

डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए पंजाब ने करवाई 22.26 लाख कृत्रिम गर्भधारण प्रक्रियाएं; 3.75 लाख सेक्स्ड सीमेन डोज़ की खरीदी: खु़ड्डियाँ पशुपालन मंत्री ने अधिकारियों को पशुओं में बीमारियों की रोकथाम हेतु समय पर टीकाकरण कार्यक्रम लागू करने के निर्देश दिए पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने और पशुपालकों की खुशहाली के लिए नवाचारी उपायों पर मंथन हेतु आयोजित हुआ सेमिनार