watch-tv

हिमाचल में 24 घंटे में भारी बर्फबारी, लाहौल-स्पीति में घर और शिमला में गाड़ियां बर्फ से ढकीं, अटल टनल बंद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिमला 28 दिसंबर। सर्दियों में लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश की धरती बर्फबारी से सफेद हो चुकी है। यहां करीब 4 दिन बाद फिर से भारी बर्फबारी हुई है, जिससे अटल टनल आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है।24 घंटे के अंदर रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोल पर 3 फुट से ज्यादा बर्फ जम चुकी है। यहां बीती रात बर्फीला तूफान चला, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, प्रदेश के ट्राइबल जिले लाहौल स्पीति में कल शाम से ही भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे जिले का संपर्क राजधानी से कट गया है। इसके अलावा लाहौल के सिस्सू और कोकसर में 2-2 फुट तक बर्फ जम चुकी है। वहीं, दारचा और जिस्पा में एक फुट तक बर्फ जमी है। इसके अलावा केलांग में 8 इंच तक बर्फ गिरी है।

Leave a Comment