बीजेपी का तंज, राहुल को किसी ने नहीं दी तवज्जो, कांग्रेस ने किया पलटवार ‘इन तिलां मैं तेल कोनी’
चंडीगढ़ 6 अक्टूबर। हरियाणा विस चुनाव की वोटिंग निपटने के बाद अब सबको नतीजे आने का इंतेजार है। ऐसे में सूबे के चुनाव में कांटे की टक्कर में नजर आ रही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ‘सोशल-वॉर’ शुरु हो गई है। दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक के दौरान हरियाण्वी स्टाइल में चुटीले और आपत्तिजनक तंज कसे गए।
गौरतलब है कि हरियाणा भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का वीडियो पोस्ट किया। साथ ही लिखा कि राहुल बाबा को तवज्जो तो किसी ने दी नहीं। वो तो इस बात से हैरान हैं कि इतनी बड़ी जलेबी भी हरियाणा में बनती है।
इसके बाद हरियाणा कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बेहद तीखे अंदाज में पलटवार किया। हरियाणा कांग्रेस ने लिखा कि इन तिलां मैं तेल कोनी… क्यूं टाइम खराब कर रहे हो प्रवासी कमलू। इनसे पेमेंट निकलवाओ और नोएडा निकलो। और गायब सिंह जी को बोलो कि एक टेप खरीद लें, थोड़ी सी मुंह पे लगा लें, बाकी पैकिंग के काम आएगी।’
यहां बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भी हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के बीच सोशल-मीडिया में तीखी नोंकझोक हुई थी। दरअसल हरियाणा के लोग तीखे व खरे अंदाज में तानाकशी में माहिर माने जाते हैं। यही असर सूबे में प्रमुख पार्टियों पर भी नजर आता है।