संगीतमय सुंदर कांड पाठ की चौपाइयों सुन भक्त हुए भाव विभोर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोहाड़ा में श्री खाटू श्याम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन गूंजे बाला जी के जयकारे

 

 

Ludhiana 08 March :चंडीगढ़ रोड कोहाड़ा चौक के समीप नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन श्यामभक्तों ने पूजा अर्चना कर बाबा श्याम से मुरादे मांगी।सर्वप्रथम पंडित ओम प्रकाश शर्मा,ममराज शर्मा,हेमंत शर्मा ने मंत्रोचारण के साथ बाबा श्याम की मूर्ति की पूजा अर्चना की। मुख्य यजमान के.के.गर्ग,राकेश गुप्ता, चंदेश्वर भारद्वाज,नवीन औल,प्रशांत गर्ग,विनय सिंगल,विनय गोयल, विपन

गोयल,नरेश अग्रवा ने परिवार सहित पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना करवाते हुए भगवत किशोर व्यास ने कहा कि शास्त्रों में विधित है कि मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाने से इंसान का जीवन सफल होता है! प्रदीप मित्तल ने कहा कि मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाने से वे देव तुल्य हो जाती है

।सायंकालीन संध्या में विभिन्न संकीर्तन मंडलो द्वारा संगीतमय सुंदर कांड पाठ का गायन किया गया।सुंदर कांड पाठ का गायन करते हुए

कहा कि कलयुग में सुंदरकांड का पाठ कर हम बिना प्रयास के भवसागर से पार हो सकते हैं।वही राम नाम के जाप मात्र से दुख सुख में बदल जाते हैं।वही ट्रस्ट सदस्यों द्वारा नमो टी से.32के एस.के.गुप्ता,सोनू सिंगला, सी ए सुरेश गोयल,राज कुमार,पार्षद कमल अरोड़ा,पार्षद निधि गुप्ता, एडीसीपी रमनदीप सिंह भुल्लर,चरणप्रीत सिंह देओल, को निमंत्रण दिए गए।

 

इस अवसर पर प्रदीप मित्तल, एल.आर.मित्तल,संदीप अग्रवाल,विनोद गोयल,एच.एन.सिंगल,चंद्रेश भारद्वाज,सतीश मित्तल,अतुल वालिया,संदीप गोयल,विजय गोयल,सुशील जी,राज गुप्ता ,अशोक गुप्ता, जय भगवान गोयल,अनिल मित्तल,,अशोक गुप्ता,नीपम बांसल,विनय कुमार, के.के.गर्ग,विजय कुमार गोयल, प्रदीप गर्ग,प्रदीप यादव, बाल कृष्ण शर्मा,राज नंद गुप्ता,यशपाल गुप्ता,अनिल गोयल,नीरज गुप्ता,विजय भल्ला,बलराज शर्मा,धीरज सिंगला,रवि गोयल, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment