मूसेवाला केस की सुनवाई टली, खराब सेहत के कारण कोर्ट नहीं पहुंचे पिता, 23 मई को होगी गवाही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मानसा 2 मई। मानसा की कोर्ट में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में शुक्रवार गवाही टल गई। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और थाना सिटी वन के तत्कालीन इंचार्ज अंग्रेज सिंह को पेश होना था। दोनों खराब सेहत के कारण कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके। जानकारी के अनुसार तीसरे गवाह सुखपाल सिंह भी कोर्ट में नहीं पहुंचे। कोर्ट ने अब तीनों गवाहों को 23 मई को पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले 29 मई 2022 को हुई घटना के समय मूसेवाला के साथ कार में मौजूद उनके दो दोस्तों की गवाही हो चुकी है।

कोर्ट ने जारी किए समन

गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह ने कोर्ट में शूटर्स की पहचान की है। उन्होंने हत्या में इस्तेमाल की गई गाड़ियों और हथियारों की भी पहचान की है। अब बलकौर सिंह, अंग्रेज सिंह और सुखपाल सिंह की गवाही 23 मई को होगी। कोर्ट ने इसके लिए समन जारी कर दिए हैं।

Leave a Comment