इस मौके पर डॉक्टर सुरेश भोसले, डॉक्टर प्रशांत गोयल, हेल्थ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सहित टीम के अन्य सदस्य मोजूद रहे
राहुल मेहता
पंचकुला, 25 June – गर्मियों के दिनों और बारिशों में अक्सर डेंगू और मलेरिया फैलने का डर सताया रहता है जिसको लेकर हर क्षेत्र की स्वास्थ्य विभाग टीम और हेल्थ टीम लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक करने लगती है.। ऐसे ही आज पंचकुला स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा आज सूरजपुर में कबाड़ खरीदने वाले दुकानदारों और साथ लगते डीएलएफ और बीपीएल घरों ने रह रहे लोगों को इससे रोक लगाने के लिए जागरूक किया.। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग टीम से डॉक्टर सुरेश भोसले, डॉक्टर प्रशांत गोयल, हेल्थ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सहित टीम के अन्य सदस्यों ने मिलकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया.।
उन्होंने बताया की घर के आसपास पानी को इकठ्ठा होने ना दे जिससे घर के आसपास इक्ट्ठे मच्छरों से डेंगू जैसी बीमारी ना फैल सके इसलिए हम सबको अपने घरों के आसपास सफाई रखनी है और घर पर बिल्कुल सुखना रखना है.।