watch-tv

चंडीगढ़ में बिना लाइसेंस चल रहे क्लिनिक पर सेहत महकमे की रेड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नोडल अफसर के मुताबिक बिना डिग्रीके चल रहा था क्लीनिक, झोलाछाप डॉक्टर पर केस

चंडीगढ़ 26 दिसंबर। यहां गांव कैम्बवाला के एरिया में सेहत महकमे की टीम ने एक क्लिनिक पर रेड की। इसके बाद फर्जी तरीके से क्लिनिक चलाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह क्लिनिक बिना किसी लाइसेंस और मेडिकल डिग्री के चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक सेहत महकमे की नोडल अफसर सुश्री मंजू ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसके मुताबिक गांव कैम्बवाला के बस स्टैंड के पास ‘चौधरी क्लिनिक’ के नाम से एक फर्जी मेडिकल क्लिनिक चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान क्लिनिक संचालक रोशन निवासी कैम्बवाला, ना तो लाइसेंस और ना ही कोई मेडिकल डिग्री दिखा सका।

नोडल अधिकारी की शिकायत पर चंडीगढ़ के थाना सैक्टर-3 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। शिकायतकर्ता ने बताया कि बिना किसी योग्यता और दस्तावेजों के मेडिकल क्लिनिक चलाना मरीजों की जान को जोखिम में डालने के बराबर है।

———–

 

Leave a Comment