जीरकपुर 02 Aug : स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहगढ़ में डेंगू जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएचसी ढकोली के एसएमओ डॉ. पोमी चतरथ ने बताया कि सिविल सर्जन मोहाली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू विरोधी अभियान “हर शुक्रवार डेंगू पर वार” के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी में डेंगू के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। स्कूल लोहगढ़ में एक शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें एसआई लखविंदर पाल ने बच्चों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक स्वास्थ्य शिक्षा दी है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर बच्चों को डेंगू बुखार के लक्षण, इसके कारण और बचाव के बारे में जानकारी दी गई। अधिक जानकारी देते हुए एसआई लखविंदर पाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार के कैंप में उनकी टीम ने स्कूल के शिक्षकों और बच्चों को जागरूक किया जागरूकता के तहत कहा गया है कि अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें क्योंकि डेंगू का मच्छर रुके हुए पानी में ही पनपता है।
इसलिए बुखार होने पर पैरासिटामोल लेना चाहिए और जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में खून की जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने घरों, दुकानों, कार्यालयों में साफ-सफाई रखनी चाहिए तथा विशेषकर कूलरों, गमलों तथा डिब्बों का पानी सप्ताह में एक बार सुखाना चाहिए तथा पानी बदलना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वीआईपी रोड पर पानी से भरे प्लॉटों में छिड़काव किया गया ताकि वहां लार्वा पैदा न हो सके। इस गतिविधि में प्रिंसिपल बिंदू पुरी, वाइस प्रिंसिपल रवि स्याल, लेक्चरर शैली सोढ़ी, कैंपस मैनेजर मुकेश कुमार, हेल्थ वर्कर हरप्रीत सिंह, ब्रीडिंग चेकर और नगर परिषद जीरकपुर के कर्मचारियों ने भाग लिया।