लुधियाना में नगर निगम की हेल्थ ब्रांच बदहाल, मुलाजिम छह महीने से वेतन न मिलने से खफा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोस चुनाव में आप नेताओं को भारी पड़
सकती है निगम मुलाजिमों की नाराजगी

लुधियाना/4 अप्रैल। यहां सबसे ज्यादा रेवेन्यू बटोरने वाले महकमे नगर निगम की हेल्थ ब्रांच काफी दिनों से बदहाल नजर आ रही है। छह महीने से वेतन न मिलने से मुलाजिमों में बढ़ा रहा रोष अब फूटने लगा है। गौरतलब है कि गत दिवस निगम मुख्यालय पर हेल्थ ब्रांच के मुलाजिमों ने रोष प्रदर्शन भी किया था। उनकी अगुवाई संघर्ष कमेटी के प्रधान अश्विनी सहोता कर रहे थे। उनका इलजाम था कि हेल्थ ब्रांच की गलती की वजह से मुलाजिम बेहाल है, ब्रांच स्तर पर ही वेतन रोककर रखा गया है। वेतन न मिलने की वजह से मुलाजिमों के घरों में खाना बनाना भी मुश्किल हो गया है।
घोटाले का आरोप : सहोता ने यह बड़ा इलजाम भी लगया कि मुलाजिमों के वेतन के साथ घोटाला हो रहा है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, इस मामले में निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के मुताबिक इस मामले की जांच जॉइंट कमिश्नर को सौंपी गई है। ताकि पता लग सके कि आखिर किस वजह से वेतन जारी नहीं हो सके।
सत्ताधारी बेखबर, विपक्षी भी चुप : लोकसभा चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में यहां वेतन न मिलने से खफा निगम मुलाजिमों की नाराजगी सत्ताधारियों यानि आप के स्थानीय नेताओं को भारी पड़ सकती है। अपने उम्मीदवार के हक में वोट मांगने के लिए उनको ही जनता से सीधे संपर्क करना है। दूसरी तरफ, विपक्षी दलों के नेता तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हैं। हैरानी की बात है कि सीधे आम आदमी से जुड़े मुद्दे पर भी विपक्षी उनके हक में बोलने के लिए आगे नहीं आ सके। ऐसे में निगम मुलाजिम सत्ताधारियों के साथ ही विपक्षियों को भी सबक सिखा सकते हैं, क्योंकि अब नोटा का विकल्प मतदाता बखूबी इस्तेमाल करने लगे हैं।
————

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —