एचएमपीवी वायरस को लेकर मंत्री डॉ.बलबीर बोले, डरें नहीं, विभाग पूरी तरह तैयार
चंडीगढ़ 8 जनवरी। चीन के बाद अब भारत में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानि एचएमपीवी के मामले मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में भारत सरकार ने सभी राज्यों से निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए थे।
गौरतलब है कि अब इसको लेकर पंजाब का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस बीमारी से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। साथ ही पंजाब में अभी तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है। डॉ. बलबीर ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के संपर्क में है और वायरस के फैलने से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
उन्होंने कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है। मंत्री ने आगे कहा कि यह वायरस कोरोना जितना गंभीर नहीं है। यह हल्का वायरस है, जिससे फ्लू जैसे लक्षण होते हैं। यह जानलेवा नहीं है। पंजाब का स्वास्थ्य विभाग हर तरह की स्थिति से लड़ने के लिए तैयार है। यह कोई नया वायरस नहीं है और ना ही यह जानलेवा वायरस है। जिन लोगों को अस्थमा जैसी कोई सांस संबंधी बीमारी है, उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाना चाहिए।
साथ ही अगर बाहर जाना ही है, तो मास्क पहनकर निकलें। लोगों को इससे घबराना नहीं चाहिए। कोरोना से हमने बहुत कुछ सीखा है, इसलिए हम हर तरह से तैयार हैं। राज्य के डॉक्टरों को अलर्ट कर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। पंजाब में हर तरह का इलाज मुफ्त होगा। केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी के लिए आईसीएमआर और आईडीएसपी के माध्यम से एक मजबूत निगरानी प्रणाली है। दोनों एजेंसियों के डेटा से पता चलता है कि इन मामलों में कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई।
————-