पावन दरबारों से गद्दी नशीन व मुख्य सेवादार पहुंचे, कव्वालियों पर झूमे
लुधियाना 04 जुलाई : हजरत पीर सांइयां जी का मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले की अगुवाई बाबा दीप सिंह फाउंडेशन के प्रधान राजिंदर सिंह लवली और उप प्रधान विकास, छावड़ा मेहंदी की तरफ से की गई। स्थानीय घंटाघर चौंक, गुरु तेग बहादुर मार्केट में विशाल स्टेज लगाई गई। वहीं मार्केट में स्थित पीर बाबा की दरगाह को बेहतरीन रूप से सजाया गया। विशाल स्टेज पर महफिल ए कव्वाल प्रोग्राम का आगाज किया गया। जहां पीर बाबा की कव्वालियों का गुणगान अमित धर्मकोटि और फ्लोर से शकील साबरी की तरफ से किया गया। लवली व मेहंदी ने बताया महानगर के पावन दरबारों से गद्दी मशीन वह मुख्य सेवादार विशेष रूप से पहुंचे। इसके अलावा शहर के सामाजिक,राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओं से प्रतिनिधि भी पहुंचे। शाम को पहुंचे गणमान्यों की के साथ पीर बाबा की दरगाह में झंडे की रस्म अदा की गई। उसके बाद महफिलें कव्वाल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसके अलावा अटूट लंगर की सेवा निभाई गई। मेले में नतमस्तक होने पहुंचे गणमान्यों का फाउंडेशन के सेवादारों की तरफ से विशेष तौर पर स्वागत किया गया। इसके अलावा पावन दरबारों से पहुंचे गद्दी नशीन एवंम मुख्य सेवादारों ने लवली व मेहंदी समेत फाउंडेशन और गुरु तेग बहादुर मार्केट के मेंबर्स को मेले की शुभकामनाएं देते। लवली व मेहंदी का मान सम्मान किया। इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा लाया गया केक भी काटा गया। कव्वालियों के गुणगान पर श्रद्धाल मंत्रमग्ध हो गए।