एडवांस ट्रॉमा सेंटर में तैनात हैं एसएमओ, लाइब्रेरी से किए चोरी आईपैड एयर-4 और चार्जर
चंडीगढ़, 7 सितंबर। यहां उत्तर भारत के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ़ में हाईटैक सिक्योरिटी के बावजूद चोरी हो गई। मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों के महंगे सामान पर चोरों की नजर रहती है। पीजीआई में चोरी की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। चोरी का ताजा मामला फिर सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक पीजीआई की लाइब्रेरी से एक डॉक्टर का आईपैड और चार्जर किसी ने चोरी कर लिया। सैक्टर-11 थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मध्य प्रदेश के रहने वाले डॉ. विपेंद्र सिंह राजपूत ने शिकायत में बताया कि वह सैक्टर-12 स्थित पीजीआई के एडवांस ट्रॉमा सेंटर में एसएमओ के पद पर कार्यरत हैं। एक सितंबर को वह दोपहर एक बजे वह तुलसीदास लाइब्रेरी में पढ़ने गए थे। इस दौरान आईपैड एयर-4, चार्जर और लैपटॉप लाइब्रेरी की पहली मंजिल पर अपने पास रखा था। जब उन्हें ड्यूटी के लिए फोन आया तो उन्होंने आईपैड, चार्जर और लैपटॉप लाइब्रेरी की पहली मंजिल पर टेबल पर रख दिया और दोपहर 2.15 बजे ट्रॉमा सेंटर चले गए। देर रात अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद वह सुबह 3 बजे लाइब्रेरी लौटे। कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि लाइब्रेरी की पहली मंजिल दो बजे बंद हो गई है और अगली सुबह 9 बजे खुलेगी। अगले दिन अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद दोपहर 3 बजे लाइब्रेरी गए और वहां लैपटॉप तो मिल गया, लेकिन उनका आईपैड और चार्जर गायब था।
————