लुधियाना 15 नवंबर। यहां कीज होटल के पीछे किरण विहार स्थित 1श्री शिव शक्ति मन्दिर में कार्तिक पूर्णिमा पर धार्मिक समारोह कराया गया। इस दौरान कार्तिक मास की कथा की पूर्णाहुति के साथ ही सतलुज जी के किनारे दीप दान और फिर मन्दिर प्रांगण में पूर्णिमा का हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस दौरान मन्दिर कमेटी में मेंबर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 18 अक्टूबर से मन्दिर में काफी गिनती में साधकों ने एक साथ कार्तिक मास की पूरी कथा का श्रवण किया। आज के यज्ञ में मां बंगलामुखी धाम लुधियाना के प्रमुख महंत श्री प्रवीणा नन्द विशेष रूप से सम्मलित हुए। यज्ञ के मुख्य यजमान विनीत रंजना नादरा, नरेन्द्र रुचिता गुप्ता, नीरज सुनीता शर्मा, हेमंत डोली शर्मा, श्रीमती संजना गुप्ता ने हवन यज्ञ में मुख्य आहुतियां डालीं।
मंदिर कमेटी के श्री एवं श्रीमती राम दिया शर्मा, सतीश माणिक, प्रधान परीक्षित पुरी, सुनील सुमन अग्रवाल, श्री एवं श्री मति सुमन वधावन, अरुण नविता गुप्ता, चमन लाल गर्ग, श्री एवं श्रीमती कुलभूषण माणिक, सौरव गोयल, श्रीमती राजिंदर मालिक, श्रीमती वशिष्ठ शर्मा एवं किरण विहार, सेंटर टाउन, ग्रीन एवेन्यू व साथ लगते इलाके की संगतों ने हवन यज्ञ में आहुतियां डाली। शाम को मन्दिर में मां तुलसा के आगे 108 दीपक प्रज्वलित करके सभी भक्तों ने मिलकर 108 मां की पराक्रम करके कार्तिक पूर्णिमा व मां तुलसा का विशेष आशीर्वाद लिया।
—————