watch-tv

हरियाणा :  अमेरिका में रेवाड़ी का युवक अजय यादव बना मोस्ट वांटेड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एफबीआई का दावा, आतंकी पन्नू को मारने की साजिश में शामिल

चंडीगढ़ 18 अक्टूबर। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने भारतीय युवक विकास यादव को मोस्ट वांटेड घोषित कर पोस्टर जारी कर दिया। अमेरिकी सरकार का दावा है कि न्यूयॉर्क में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में हरियाणा के रेवाड़ी का यह युवक भी शामिल है।

इस सनसनीखेज जानकारी को लेकर न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक एफबीआई ने विकास की ती फोटो जारी की हैं। इनमें एक फोटो में वह सेना की वर्दी में भी है। पता चला है कि 39 साल का विकास रेवाड़ी जिले के प्राणपुरा गांव का रहने वाला है। अमेरिका का दावा है कि वह भारत की खुफिया एजेंसी रॉ में काम करता है। रॉ ने ही पन्नू की हत्या की साजिश रची। विकास को कत्ल के लिए एक व्यक्ति हायर करने व मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया है। आरोपी की तलाश जारी है।

अमेरिकी सरकार का यह भी दावा है कि पन्नू अमेरिका में भारतीय मूल का वकील और राजनीतिक एक्टिविस्ट है। उसकी हत्या की साजिश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान अंजाम दिया जाना था। हालांकि इस मामले में अमेरिका के आरोपों का भारत ने जवाब देते कहा था कि मामले की जांच को समिति गठित की है। भारत ने किसी तरह की संलिप्तता से इंकार किया और अमेरिका ने भारत के सहयोग पर संतोष भी जताया।

अब एफबीआई ने विकास का मोस्ट वांटेड पोस्टर जारी करते दावा किया कि वह अमेरिकी धरती पर भारतीय मूल के वकील और राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या की साजिश रचने के आरोप में वांछित है। उसने सह-साजिशकर्ता, एक अन्य भारतीय से संवाद करते समय ‘अमानत’ उप-नाम का इस्तेमाल किया। इसी 10 अक्टूबर को यूएसए के साउथ जिले न्यूयॉर्क में विकास की गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक विकास पर आरोप है कि उन्होंने पन्नू की हत्या के लिए निखिल गुप्ता को हायर किया था। निखिल पिछले साल चेकोस्लोवाकिया में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे अमेरिका को सौंपा गया था। एफबीआई के डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे का कहना है कि आरोपी ने कथित तौर पर एक आपराधिक सहयोगी के साथ मिलकर साजिश रची और अमेरिकी धरती पर एक अमेरिकी नागरिक की हत्या का प्रयास किया।

————

 

Leave a Comment