हरियाणा : सैनी सरकार में अपराधों को लेकर जीरो-टॉलरेंस नीति पर अमल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश कुनाल जून दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचा, रंगदारी के कई केस में नामजद

हरियाणा, 27 अप्रैल। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपराधों को लेकर भी जीरो-टॉलरेंस नीति अपनाने की हिदायत पुलिस को दे चुके हैं। लिहाजा स्पेशल टास्क फोर्स  ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश कुनाल जून को रविवार तड़के दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक कुनाल जून बहादुरगढ़ के नूना माजरा गांव का निवासी है। वह कथित तौर पर कजाकिस्तान में रहकर जिले में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। उस पर बहादुरगढ़ में कई लोगों से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के कई मामले दर्ज हैं। वह विदेश में रहकर अपने सहयोगियों के जरिए जिले में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी को एसटीएफ की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। वह लंबे समय से फरारी के चलते पुलिस के रडार पर था।

———–

 

Leave a Comment