हरियाणा : पहलवान विनेश को लेकर पूर्व सीएम हुड्‌डा के बयान पर भड़के उसके चाचा पहलवान महावीर फोगाट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हुड्डा ने ओलंपिक में विनेश को अयोग्य ठहराने की जांच के साथ कहा था, महिला पहलवान को राज्यसभा भेजता

रोहतक 8 अगस्त। ओलंपिक में अयोग्य करार दी गई पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन के साथ ही राजनेता अपरोक्ष सियासत करनेलगे हैं। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान आया कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि विनेश को अयोग्य ठहराने के क्या कारण थे। साथ ही सियासी-दांव चलते कहा कि आज हरियाणा में एक राज्यसभा सीट खाली है। अगर मेरे पास बहुमत होता तो मैं विनेश को राज्यसभा में भेज देता।
हुड्डा के विनेश को राज्यसभा में भेजने के बयान पर द्रोणाचार्य अवार्डी विशने के चाचा द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने तीखी प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने कहा कि गीता व बबीता फौगाट ने कांग्रेस सरकार के समय कई पदक हासिल किए इसके बावजूद इसके उन्हें उनका हक यानि नौकरी नहीं दी गई। इसके बाद गीता को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी और फिर सरकार ने उसे डीएसपी बनाया। वहीं, कोर्ट की शरण लेने के बाद ही बबीता फोगाट को भाजपा ने खेल विभाग में उप निदेशक का पद दिया।
तंज कसते महाबीर ने पलटवार किया कि अब हुड्डा का विनेश को राज्यसभा में भेजने का बयान केवल सियासी-स्टंट है। इस सबके बीच दिल्ली में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सीएम हुड्डा भी मौजूद रहे।
————-

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया