हुड्डा ने ओलंपिक में विनेश को अयोग्य ठहराने की जांच के साथ कहा था, महिला पहलवान को राज्यसभा भेजता
रोहतक 8 अगस्त। ओलंपिक में अयोग्य करार दी गई पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन के साथ ही राजनेता अपरोक्ष सियासत करनेलगे हैं। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान आया कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि विनेश को अयोग्य ठहराने के क्या कारण थे। साथ ही सियासी-दांव चलते कहा कि आज हरियाणा में एक राज्यसभा सीट खाली है। अगर मेरे पास बहुमत होता तो मैं विनेश को राज्यसभा में भेज देता।
हुड्डा के विनेश को राज्यसभा में भेजने के बयान पर द्रोणाचार्य अवार्डी विशने के चाचा द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने तीखी प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने कहा कि गीता व बबीता फौगाट ने कांग्रेस सरकार के समय कई पदक हासिल किए इसके बावजूद इसके उन्हें उनका हक यानि नौकरी नहीं दी गई। इसके बाद गीता को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी और फिर सरकार ने उसे डीएसपी बनाया। वहीं, कोर्ट की शरण लेने के बाद ही बबीता फोगाट को भाजपा ने खेल विभाग में उप निदेशक का पद दिया।
तंज कसते महाबीर ने पलटवार किया कि अब हुड्डा का विनेश को राज्यसभा में भेजने का बयान केवल सियासी-स्टंट है। इस सबके बीच दिल्ली में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सीएम हुड्डा भी मौजूद रहे।
————-