लुधियाना 29 मार्च। 18वीं सब जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में शनिवार को तीसरे दिन बालक वर्ग के टीम इवेंट में एक बालिका वर्ग में एकल मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग के टीम इवेंट मुकाबले में हरियाणा ने फाइनल में एक रोमांचक मैच में पंजाब को 2-0 से हराकर टीम ने इवेंट का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पंजाब को रजत पदक व गुजरात और तामिलनाडू को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब ने स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार गुजरात को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले डबल्स में पंजाब के जयवंत व अयान की जोड़ी ने गुजरात के अर्नब व निवान की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। इसके पश्चात एकल मुकाबले में पंजाब के अदीब ने गुजरात के ध्रुव को एक तरफा मुकाबले में 3-1 से हराकर पंजाब को फाइनल तक पहुंचा दिया। पंजाब सॉफ्ट टेनिस टीम की इस ऐतिहासिक सफलता पर एमच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र पाल सिंह ने बधाई दी और आने वाले मैचों में शुभकामनाएं दी।
18वीं सब जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में बालक वर्ग के टीम इवेंट मुकाबले में हरियाणा ने जीत की हासिल

Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
лучшие Игровые Автоматы 2025 Топ Слотов и Онлайн Казино
Palmira Nanda
“официального Сайт, Регистрация а Вход В Зеркало 1хбет
Palmira Nanda