18वीं सब जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में बालक वर्ग के टीम इवेंट मुकाबले में हरियाणा ने जीत की हासिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 29 मार्च। 18वीं सब जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में शनिवार को तीसरे दिन बालक वर्ग के टीम इवेंट में एक बालिका वर्ग में एकल मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग के टीम इवेंट मुकाबले में हरियाणा ने फाइनल में एक रोमांचक मैच में पंजाब को 2-0 से हराकर टीम ने इवेंट का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पंजाब को रजत पदक व गुजरात और तामिलनाडू को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब ने स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार गुजरात को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले डबल्स में पंजाब के जयवंत व अयान की जोड़ी ने गुजरात के अर्नब व निवान की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। इसके पश्चात एकल मुकाबले में पंजाब के अदीब ने गुजरात के ध्रुव को एक तरफा मुकाबले में 3-1 से हराकर पंजाब को फाइनल तक पहुंचा दिया। पंजाब सॉफ्ट टेनिस टीम की इस ऐतिहासिक सफलता पर एमच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र पाल सिंह ने बधाई दी और आने वाले मैचों में शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment