watch-tv

हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया को किया बर्खास्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एसीबी ने रिश्वतकांड में पकड़ा साथ सोनिया को, गिरफ्तारी के बाद अब पद से हटाया

चंडीगढ़ 10 जनवरी। रिश्वतकांड में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को बर्खास्त कर दिया गया। इस बारे में महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार की ओर से आदेश जारी किए गए।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 15 दिसंबर को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलबीर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तार किया था। एसीबी की टीम ने पहले हिसार से कुलबीर को एक लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद सोनीपत पहुंचकर सोनिया अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।

गौरतलब है कि सोनिया को गिरफ्तारी के करीब 25 दिन बाद सरकार ने उनके पद से हटा दिया है। दरअसल, एसीबी ने दोनों को 1 लाख रुपए रिश्वत के केस में गिरफ्तार किया था। एसीबी ने सोनिया अग्रवाल के खरखौदा स्थित आवास पर रेड की थी। हालांकि, उनके आवास की तलाशी के दौरान कोई रकम बरामद नहीं हुई थी। इन पर आरोप थे कि सोनिया के पीए कुलबीर ने हिसार में जेबीटी टीचर से एक लाख रुपए लिए थे। शिकायतकर्ता टीचर का कहना था कि रुपए लेने के बाद पीए ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को फोन कर केस सेटल करने को कहा था।

एसीबी ने कुलबीर से एक लाख रुपए भी बरामद किए थे। ब्यूरो को शक है कि सोनिया अग्रवाल, कुलबीर के जरिए ही केस निपटाने के पैसे लेती थीं। कुलबीर हिसार में अपना यूट्यूब न्यूज चैनल चलाता था। वह हिसार लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुका है, हालांकि उसे सिर्फ एक हजार वोट मिले थे। वह तब चर्चा में आया था जब उसका प्रचार के दौरान झगड़ा हो गया था।

———–

 

 

 

 

Leave a Comment