कई जिलों में बारिश, यमुना नगर में नाले में मिली बच्चे की लाश, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
हरियाणा, 31 जुलाई। सूबे के दर्जन भर जिलों में जबरदस्त बारिश होने से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इनमें हिसार, पानीपत, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, जींद, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़-नारनौल और सिरसा शामिल हैं।
मौसम विभाग ने वीरवार के लिए अलर्ट जारी किया था। गुरुग्राम में तेज बारिश से सुभाष चौक पर जलभराव में कारें डूब गईं। एंबियंस मॉल के सामने हाईवे पर बारिश का पानी आने से यह नदी जैसा बन गया है। यहां के सिविल अस्पताल के भीतर भी पानी भर गया। वहीं गुरुग्राम में नेशनल हाईवे पर नरसिंगपुर के पास जलभराव हो गया। जिस वजह से करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लगा। हिसार में निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल के घर में पानी घुस गया। हिसार के हांसी में बस स्टैंड में भारी जलभराव हो गया।
यहां काबिलेजिक्र है कि हिसार में गांधी चौक के पास तहसील रोड पर अंग्रेजों के जमाने की 150 साल पुरानी बिल्डिंग गिर गई। दूसरी तरफ पानीपत में निगम कार्यालय के साथ विधायक प्रमोद कुमार विज के कार्यालय के बाहर भी पानी भर गया। उधर, यमुनानगर में नाले से 5 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ, कल रात से लापता था। जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मृतक बच्चा कामी माजरा का रहने वाला प्रिंस था। वह 5 बहनों का इकलौता भाई था।इसी तरह गुरुग्राम में बुधवार रात डूबे युवक की लाश मिली। यह लाश चंदू बुढेड़ा गांव के पास गुरुग्राम कैनाल के पास मिली। मरने वाला 24 साल का खड़क सिंह है। वह छोटूराम चौक, अशोक विहार फेस 3 का रहने वाला था। वह दोस्त के साथ नहाने गया तो गहरे पानी में बह गया।
गुरुग्राम की बेशकीमती फ्लैट्स वाली कालोनी डीएलएफ कमेलियास भी बरसाती कहर का शिकार
गुरुग्राम में डीएलएफ कैमेलियास में लग्जरी हाई-राइज इमारतें हैं। यहां घरों की कीमत भी यहां 100 करोड़ रुपये से अधिक है। इसी महीने भारी बरसात के दौरान हरियाणा की इस सबसे बड़ी पॉश कालोनी में घुसना तक दुश्वार था। बेशकीमती फ्लैट्स में बरसाती पानी घुसने से फर्नीचर और घर के कीमती सामान तैरते नजर आए थे। ऐसे में लोगों ने रोष जताया कि जब ऐसी लग्जरी कॉलोनी महफूज नहीं रही तो भला राज्य के बाकी जिलों-शहरों को कौन बचाएगा।
———–
————