हरियाणा : अचानक मौसम बिगड़ने से कई जिलों में बारिश, ओले भी गिरे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कुछ शहरों में छाया दिन में अंधेरा, सिरसा में घर पर बिजली गिरने से दहशत रही

हरियाणा, 11 अप्रैल। यहां शुक्रवार को दोपहर बाद फिर मौसम ने करवट ली। सूबे के जींद, कैथल, भिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और नारनौल में अचानक काली घटाएं छाने के साथ बारिश हो गई। सिरसा और भिवानी में ओले भी गिरे।

जानकारी के मुताबिक सिरसा जिले में लगते रानियां के वार्ड नंबर 10 में एक मकान की टंकी पर आसमानी बिजली गिर गई। हिसार में दोपहर को ही अंधेरा छा गया। बारिश से सड़कों पर पेड़ गिर गए और बत्ती गुल हो गई। 12 जिलों में बादल छाए रहे। यहां काबिलेजिक्र है कि मौसम विभाग ने दर्जनभर जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की हुई थी। पिछले 24 घंटे में आंधी और आसमानी बिजली गिरने के कारण 2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, नूंह में आसमानी बिजली गिरने से भैंस की मौत हुई थी।

मौसम विभाग के मुताबिक अब 14 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। 15 अप्रैल से लोगों को फिर से हीट वेव का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Comment