watch-tv

हरियाणा : पहले से 10 हजार करोड़ ज्यादा होगा सूबे का बजट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मुख्यमंत्री सैनी की कारोबारियों के साथ प्री-बजट मीटिंग का दौर शुरू, लोगों से भी मांगे सुझाव

चंडीगढ़ 2 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मार्च में प्रस्तावित बजट के लिए प्री-बजट की चर्चा को मीटिंग का दौर शुरू कर दिया। पहले चरण में सीएम सैनी ने प्रदेश के उद्यमियों से मीटिंग शुरू की है।

जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में उद्यमियों की मांगों पर सीएम ने चर्चा की। साथ ही प्रदेश में उद्योग के विकास को लेकर उद्यमियों से सुझाव भी मांगे। इस बार यह बजट 2 लाख करोड़ तक जा सकता है। जो पिछले बार के बजट से करीब 10 हजार करोड़ ज्यादा होगा। यहां गौरतलब है कि नायब सैनी बतौर सीएम पहला बजट पेश करेंगे। इसके लिए सभी क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों के अलावा आम लोगों से भी सुझाव मांगे हैं।

वैसे हरियाणा के प्रमुख उद्यमी मेन पावर और प्रॉपर पावर सप्लाई की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन को लेकर भी वह कई बार मांग उठा चुके हैं। मीटिंग में उद्योग वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर और गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

केंद्र सरकार से डीएपी पर सब्सिडी को लेकर सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार इसका स्वागत करती है। यहां काबिलेजिक्र है कि सीएम नायब सैनी पिछले कार्यकाल में बजट पेश करने का मौका नहीं मिला था।

प्रदेश सरकार ने पहली बार बजट को लेकर आम लोगों से ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं। अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा, ताकि इसे सर्वहितकारी बनाया जा सके। जमीन से जुड़े लोगों से आर्थिक, आधारभूत और सामाजिक क्षेत्र में सुधारों संबंधी सुझाव जुटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने मंत्रियों, सांसद-विधायकों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ अलग-अलग बैठकें कर आगामी बजट प्रस्तावों पर मंथन करेंगे।

आगामी बजट में गरीब कल्याण की नई योजनाओं की घोषणा संभव है। दरअसल प्रदेश सरकार का पूरा फोकस अंत्योदय उत्थान और गरीब कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन पर है। बजट से जुड़े सुझाव देने के लिए आम लोगों को सबसे पहले वित्त विभाग की साइट https://bamsharyana.nic.in/bs.aspx पर जाना होगा। निर्धारित कॉलम में अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी आएगा।

————

Leave a Comment