सीएम सैनी की राह पर हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम, पंचकूला स्टेडियम पंचकुला में खामियों पर अफसर लताड़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ताऊ देवीलाल स्टेडियम पहुंचे मंत्री, खिलाड़ियों ने सही डाइट ना मिलने की शिकायत की, कोच और स्टाफ को नोटिस

पंचकुला, 17 जुलाई। वाकई सही कहा गया है कि  मुखिया जैसा होगा, वैसी ही उसकी टीम बनेगी। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी करप्शन, लापरवाही के मामले में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई चुके हैं। अब उनकी राह पर ही नजर आ रहे सूबे के खेल मंत्री गौरव गौतम पंचकूला के वीरवार सुबह पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम का दौरा किया।

जानकारी के मुताबिक खेल मंत्री को स्टेडियम में कई खामियां मिलीं। उन्होंने नाराजगी जताते अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही खिलाड़ियों को अच्छी डाइट ना मिलने और दूसरी दिक्कतों के लिए जिला खेल अधिकारी सहित एक कई कोच समेत स्टाफ मेंबरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। खेल मंत्री ने अधिकारियों को दो हप्ते की मोहलत देते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने स्टेडियम में प्रेक्टिस करने वाले एथलीट्स और खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। खिलाड़ियों ने खेल मंत्री को बताया कि उनके सामान और उनके खाने की व्यवस्था ठीक नहीं है। खेल मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर 15 दिन में व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो सभी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मंत्री को खिलाड़ियों ने बताया कि स्टेडियम नीचा होने के कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है, जिससे प्रेक्टिस में परेशानी होती है। इसके अलावा खेल परिसर की मरम्मत में देरी से भी परेशानी हो रही है।

————-

 

 

Leave a Comment