watch-tv

हरियाणा : दरिंदों ने मां-बाप के सामने ही कर दिया बेटे का कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रोहतक में वारदात को अंजाम दिया तीन आरोपियों ने, चाकू घोंपकर मार डाला

रोहतक 29 दिसंबर। यहां कलानौर इलाके में तीन हमलावरों ने एक युवक का चाकू घोंपकर कत्ल कर दिया। दरिंदगी की हद ही कहेंगे कि मरने वाले लड़के के माता-पिता के सामने ही उसका कत्ल किया गया। वारदात उस समय हुई, जब वह धर्मशाला में गया था।

मृतक की मां शारदा ने कलानौर थाने में दी शिकायत में यह आरोप लगाया। उनके मुताबिक उनका 22 साल का बेटा प्रवीण चिल्ला रहा था कि मुझे मारा डाला। चीख सुनकर जब माता-पिता घर से बाहर आए तो कुछ लोग उसे पीट रहे थे। युवकों ने दंपती को जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। घायल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मृतक कलानौर निवासी प्रवीण के एक भाई और बहन भी हैं। इस हत्याकांड में कस्बे के युवक आलोक, होनहार उर्फ हिमांशु व जिंदरान निवासी नोनी को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मृतक की माता शारदा ने बताया कि वह मिड डे मिल का कार्य करती है। उसके तीन बच्चे हैं। बेटी जहां शादीशुदा है, जबकि बेटा रिंकू व उससे छोटा बेटा 22 साल का प्रवीण अविवाहित था। शनिवार रात प्रवीण उर्फ पिन्नी खाना खाकर बाहर घूमने गया था। रास्ते में चौपाल के पास तीन-चार युवकों ने उसके बेटे को रोककर चाकुओं से हमला कर दिया। शोर सुनकर वह अपने पति प्रेम के साथ मौके पर पहुंचे थे।

———–

 

 

Leave a Comment