हरिद्वार रूट पर शिविर लगेंगे, प्रशासनिक अधिकारियों को मुस्तैद रहने की हिदायत
हरियाणा/यूटर्न/4 जुलाई। सूबे में कांवड़ यात्रा को लेकर सैनी सरकार ने प्रशासन को सतर्क किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसे लेकर पूरी तरह ‘अलर्ट-मोड’ पर हैं। लिहाजा राज्य सरकार की ओर से सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी भी रद कर दी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक सीएम सैनी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं कोई असुविधा ना हो। इसके लिए व्यापक इंतजाम होने चाहिएं। खासकर पुलिस यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था से जुड़ी सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी। यहां गौरतलब है कि यह यात्रा 11 जुलाई से शुरु होगी, जिसमें लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लाकर पैदल या वाहनों से जलाभिषेक के लिए जाएंगे। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी रहेंगी। सरकार ने 11 जुलाई से यात्रा समाप्ति तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रोक दी हैं।
महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। यात्रा मार्गों पर चलने वालों के लिए अलग लेन होगी और मुख्य सड़कों से दूर शिविर लगेंगे। सभी होटलों और ढाबों में खाने-पीने की वस्तुओं की सूची और दरें स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होंगी। डीजे और तेज आवाज में संगीत बजाने पर भी शमन नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वे 10 फीट से ऊंची कांवड़ ना बेचें, ताकि बिजली की तारों से कोई दुर्घटना ना हो। पुलिस बल को निर्देश दिए हैं वे किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक अशांति या अफवाह की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें।
————-