हरियाणा : सैनी सरकार का गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों पर बड़ा एक्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जींद में फ्रांसिस जेवियर प्राइमरी स्कूल तीन दिन में बंद करने के आदेश, मान्यता के दस्तावेज ना मिलने पर कार्रवाई

हरियाणा, 2 मई। बीजेपी की सरकार लगातार दूसरी बार अपने नेतृत्व में बनाने के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी लगातार ‘एक्शन-मोड’ पर हैं। अब उन्होंने एजुकेशन महकमे पर फोकस करते हुए गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक जींद में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिक्षा विभाग की कार्रवाई शुरू हो गई है। जींद ब्लॉक में फ्रांसिस जेवियर प्राइमरी स्कूल का खंड स्तर पर गठित कमेटी के निरीक्षण में स्कूल की तरफ से मान्यता संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए थे। उनको दस्तावेजों के साथ कार्यालय में बुलाया गया तो वहां भी स्कूल से कोई नहीं पहुंचा। इसके चलते बीईओ ने तीन दिन के अंदर स्कूल को बंद करने और विद्यार्थियों को एसएलसी देकर रिलीव करने के आदेश दिए हैं।

यहां बता दें कि 25 अप्रैल को मौलिक शिक्षा महानिदेशक और स्कूल शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंस हुई थी। इसमें अधिकारियों को गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। शिक्षा विभाग की ओर से पहले 78 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची जारी कर उन्हें नोटिस जारी किए गए थे।

उसके बाद स्कूल संचालक को मान्यता से संबंधित दस्तावेज लेकर बुलाया गया, मगर स्कूल संचालक ने कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।

———-

 

Leave a Comment