हरियाणा : सूबे में क्राइम ना रुकने पर सैनी सरकार का फिर अपराधियों पर वार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुरुग्राम में राजस्थान के मोस्ट वांटेड श्रवण को एनकाउंटर के दौरान दो गुर्गो समेत किया अरेस्ट

हरियाणा, 29 जुलाई। बेखौफ अपराधी लगातार सूबे की बीजेपी सरकार और पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर सीएम नायब सैनी के क्राइम के खिलाफ तेवरों को देखते हुए पुलिस ‘एक्टिव-मोड’ पर है। यहां गुरुग्राम में बीती रात क्राइम ब्रांच ने नामी बदमाशों को घेर लिया।

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ यह मुठभेड़ वजीरपुर गांव के पास हुई। पुलिस को पता चला कि कुख्यात बदमाश श्रवण वहां छिपा है। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में श्रवण के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे काबू कर अस्पताल में भर्ती कराया, उसके दो साथियों भी गिरफ्तार कर लिए। श्रवण राजस्थान के तिजारा का रहने वाला है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड बेहद लंबा है। उस पर हत्या, डकैती, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें वह लंबे समय से वांछित था। गुरुग्राम पुलिस सहित कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में थी।

————–

 

Leave a Comment