नजदीक जाने पर कई बार हिंसक होकर प्रदर्शनकारी पुलिस कर देते थे हमला
चंडीगढ़, 30 अगस्त। हिंसक प्रदर्शनकारियों या भीड़ से निपटने के लिए ने नई रणनीति बनाई है। जिसके तहत पुलिस आइंदा हिंसक होती भीड़ के पास जाने की बजाए उसके सामने ड्रोन के जरिए स्मोक बम फेंककर खदेड़ दिया करेगी।
हरियाणा पुलिस अकादमी में शनिवार को पुलिस की स्पेशल टीम ने इसका डेमो किया। जहां दिखाया गया कि अगर कोई बड़ा आंदोलन होता है तो पुलिसकर्मी सीधे भीड़ के नजदीक जाने की बजाए ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे। ड्रोन से ना सिर्फ आंसू गैस के गोले छोड़े जा सकते हैं, बल्कि आंदोलनकारियों को चेतावनी दी जा सकती है। साथ ही पहचान के लिए इंक स्प्रे भी किया जा सकता है। यहां काबिलेजिक्र है कि लंबे समय चले किसान आंदोलन के हरियाणा पुलिस का कई मौके पर हिंसक हुए प्रदर्शनकारियों से सीधा टकराव हुआ था। इस दौरान कई बार पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए और उनको जान बचाकर भागना पड़ा था।