हरियाणा नंबर की कार का पटियाला में कहर,छह किलोमीटर तक रास्ते में जो आया मारी टक्कर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/3जुलाई: पटियाला में मंगलवार दोपहर को हरियाणा नंबर की एक कार ने सडक़ पर कहर मचा दिया। बेलगाम दौड़ती कार ने रास्ते में आने वाले कईं ई-रिक्शा, दोपहिया वाहन सवारों, रेहडिय़ों और दुकानों के बाहर रखे साइन बोर्डों को टक्कर मार कर कार भगाता रहा। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए,इतना ही नही एक बार तो उसने उल्टा साईड से आवरब्रिज पर कार भगाई। करीब छह किलोमीटर तक इस कार का पीछा करके इसमें सवार दो नौजवानों को पकड़ा गया। इसके बाद लोगों ने कार में तोड़-फोड़ कर दोनों नौजवानों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। संबंधित थाना लाहौरी के इंचार्ज शिवराज सिंह ढिल्लों के मुताबिक गाड़ी में 3 से 4 नौजवान थे। इनमें से दो को लोगों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया है। गाड़ी का चालक अभी फरार है। पकड़े गए दोनों नौजवानों ने नशा नहीं किया है। घटना में किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं है। घटना दोपहर करीब सवा 2 बजे की बताई जा रही है। इसी बीच राजपुरा कॉलोनी के नजदीक पुराना बस स्टैंड के पास से एक हरियाणा नंबर की कार गुजरी। तेज रफतार इस कार में तीन से चार नौजवान सवार थे, जिन्होंने पहले रेलवे स्टेशन के नजदीक ओवर ब्रिज के नीचे खड़े एक रेहड़ी वाले और फिर एक एक्टिवा चालक को टक्कर मारी। यह देख लोगों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। करीब छह किलोमीटर तक इस कार को नौजवानों ने दौड़ाया। इस दौरान कार ने रास्ते में जो ई-रिक्शा, रेहडिय़ां और दो पहिया वाहन आए, सभी को टक्कर मारते चले गए। छह किलोमीटर बाद जाकर लोगों ने इस कार को रोका और दो नौजवानों को बाहर निकाला। भडक़े लोगों ने नौजवानों की पिटाई कर दी और कार की भी तोड़-फोड़ की। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
————–