प्रतिशोध : जींद की वारदात, हत्या आरोपी दीवार पर दो और लोगों को मारने की वॉर्निंग लिख हो गया फरार
जींद, 5 अप्रैल। यहां नरवाना इलाके की इंदिरा कॉलोनी में शनिवार को बड़ी वारदात हो गई। महज अवैध संबंधों के शक में एक शख्स ने अपनी पत्नी का चटनी कूटने वाली पत्थर की कुंडी सिर पर मारकर कत्ल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक वारदात के बाद आरोपी घर की दीवार पर चॉक से वॉर्निंग लिखकर फरार हो गया कि अब सूरज और सोनू की बारी है। बताते हैं कि हत्यारोपी ने जिनके नाम दीवार पर लिखे, उसे अपनी पत्नी के साथ उनके अवैध संबंध होने का शक था। पुलिस जांच में पता चला कि फतेहाबाद के भूना का रहने वाला सूरज व उसकी 28 वर्षीय पत्नी नेहा काफी समय से नरवाना की इंदिरा कॉलोनी में किराए पर रहते थे। सूरज राजमिस्त्री है, जबकि नेहा प्राइवेट स्कूल में स्वीपर का कार्य करती थी। शनिवार सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई।
बताते हैं कि कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सूरज ने कुंडी नेहा के सिर में दे मारी। नेहा लहूलुहान होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। जबकि सूरज गुस्से में बाहर चला गया। मृतका के रिश्तेदारों के मुताबिक वारदात के बाद उसकी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि पापा ने मम्मी को मारा है। उन्होंने नेहा के किसी भी तरह के अफेयर की चर्चा को नकार दिया।
———–