हरियाणा : अवैध संबंधों के शक में पति ने सिर में चटनी कूटने वाली कुंडी मार पत्नी का किया कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

प्रतिशोध : जींद की वारदात, हत्या आरोपी दीवार पर दो और लोगों को मारने की वॉर्निंग लिख हो गया फरार

जींद, 5 अप्रैल। यहां नरवाना इलाके की इंदिरा कॉलोनी में शनिवार को बड़ी वारदात हो गई। महज अवैध संबंधों के शक में एक शख्स ने अपनी पत्नी का चटनी कूटने वाली पत्थर की कुंडी सिर पर मारकर कत्ल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक वारदात के बाद आरोपी घर की दीवार पर चॉक से वॉर्निंग लिखकर फरार हो गया कि अब सूरज और सोनू की बारी है। बताते हैं कि हत्यारोपी ने जिनके नाम दीवार पर लिखे, उसे अपनी पत्नी के साथ उनके अवैध संबंध होने का शक था। पुलिस जांच में पता चला कि फतेहाबाद के भूना का रहने वाला सूरज व उसकी 28 वर्षीय पत्नी नेहा काफी समय से नरवाना की इंदिरा कॉलोनी में किराए पर रहते थे। सूरज राजमिस्त्री है, जबकि नेहा प्राइवेट स्कूल में स्वीपर का कार्य करती थी। शनिवार सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई।

बताते हैं कि कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सूरज ने कुंडी नेहा के सिर में दे मारी। नेहा लहूलुहान होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। जबकि सूरज गुस्से में बाहर चला गया। मृतका के रिश्तेदारों के मुताबिक वारदात के बाद उसकी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि पापा ने मम्मी को मारा है। उन्होंने नेहा के किसी भी तरह के अफेयर की चर्चा को नकार दिया।

———–

 

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —