watch-tv

हरियाणा के मंत्री विज ने फिर निकाली अफसरशाही पर भड़ास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

प्रशासनिक अफसरों पर कसा तंज, कुछ  लोग सिस्टम नहीं समझते

चंडीगढ़ 1 जनवरी। हरियाणा परिवहन विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने फिर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि सिविल और पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग अलग-अलग होती है। इसलिए सिद्धांत यही कहता है कि पुलिस और सिविल को अपने-अपने विभाग में ड्यूटी करनी चाहिए। फिर तंज कसते कहा कि कुछ लोग सिर्फ तिकड़म लगाकर सिविल पदों पर आकर बैठ गए हैं। वे सिस्टम को नहीं समझते। इसलिए मैंने पत्र लिखकर कहा कि यह ठीक नहीं है। जिसके बाद उन्हें हटाया जा रहा है। कुछ को हटाया गया है और कुछ को हटाया जाएगा।

यहां काबिलेजिक्र है कि परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत आने के बाद खट्टर सरकार में आरटीए के पदों पर गैर एचसीएस अफसरों की तैनाती का ताना-बाना तैयार किया गया था। तब विजिलेंस ब्यूरो ने आरटीए के पदों पर लगे कई एचसीएस अफसरों को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था। उस दौरान परिवहन विभाग की कमान वरिष्ठ आईपीएस अफसर शत्रुजीत कपूर के हाथों में थीं।

विज के परिवहन मंत्री बनने के बाद रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी व अन्य पदों पर तैनात पुलिस अफसरों व कर्मियों को हटाने की कवायद शुरू की है। पहली प्रक्रिया में मोटर व्हीकल अफसर  के तौर पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टरों को वापस किया गया। विभाग के नए प्रस्ताव में पहले की तरह विभागीय कर्मियों की ही तैनाती की जा रही है।

परिवहन मंत्री अनिल विज के चीफ सेक्रेटरी को लिखे लेटर के बाद आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आईपीएस अफसर नवदीप सिंह विर्क की छुट्टी कर दी गई थी। नवदीप विर्क को अब खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। परिवहन विभाग में उनके स्थान पर सीनियर आईएएस अफसर अशोक खेमका को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी लगाया गया।

———

Leave a Comment