बोले राव, अधिकारी आते हैं-साहब रिटायरमेंट है, थाना दिला दो, यहां चपरासी से कमिश्नर तक सब सिफारिशी
गुरुग्राम 2 फरवरी। हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम जिला भ्रष्टाचार की जननी बन चुका है। अधिकारी कहते हैं कि एक साल में रिटायरमेंट है, गुरुग्राम लगा दो। पुलिस वाले कहते हैं, थाना नंबर 29 में लगवा दो। मगर, राव नरबीर ये सब नहीं करता है।
उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी गुरुग्राम को लूट रहे हैं, उन्हें यहां से भगाऊंगा। जल्दी यहां से कई अधिकारियों-कर्मचारियों की फेरबदल होगी। वह पालम विहार में लोगों को संबोधित कर रहे थे। जिसका वीडियो सामने आया है। राव नरबीर सिंह इस बार बादशाहपुर से दूसरी बार विधायक बने हैं। इससे पहले एक मीटिंग में वह पुलिस कमिश्नर की गैरहाजिरी पर भी भड़क चुके हैं।
नरबीर ने कहा- गुरुग्राम जिला भ्रष्टाचार की जननी है। कई अधिकारी तो कहते हैं कि साहब मेरी रिटायरमेंट है, मुझे यहां लगा दो। मैंने कहा कि इसे लूटकर खा लें। सोचो, उसके कहने का तरीका कि एक साल में रिटायरमेंट है तो यहां लगा दो। पता नहीं लोगों की मेंटिलिटी कैसी हो गई? कोई कहता है, मैं रिटायरमेंट पर बैठा हूं, मुझे थाना दिला दो। तनख्वाह तो लाइन में बैठे भी मिल रही है ना। लेकिन ना, थाने में लगवा दे।
यहां काबिलेजिक्र है कि 13 जनवरी को फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता के ना पहुंचने पर मंत्री राव नरबीर भड़क गए थे। उन्होंने बैठक में मौजूद डीसी विक्रम सिंह यादव और अन्य अधिकारियों से सख्त लहजे में ऐतराज जताया था। मंत्री ने कहा था कि क्या पुलिस कमिश्नर मंत्री से भी बड़ा हो गया है। जो मंत्री के आने पर भी बैठक से गायब है। जब जिला उपायुक्त और नगर निगम कमिश्नर जैसे अधिकारी बैठक में मौजूद हैं तो पुलिस कमिश्नर की अनुपस्थिति पूरी तरह अनुचित है।
नरबीर ने मंत्री बनने के बाद 18 अक्टूबर, 2024 को गुरुग्राम में अधिकारियों की मीटिंग ली थी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि जो अधिकारी पैसे लेकर काम करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। जेल के अंदर कराऊंगा और पैसे वसूल करूंगा।
————