हरियाणा : गुरुग्राम में जलभराव पर भड़के मंत्री अनिल विज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बोले, गलत प्लानिंग की वजह से लोग हो रहे परेशान

हरियाणा, 11 जुलाई। सूबे के मंत्री अनिल विज गुरुग्राम में जलभराव की समस्या पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि जब गुरुग्राम शहर बसा था, तब राज्य में विपक्ष की सरकार थी और उस समय नालियों और सड़कों की समुचित प्लानिंग नहीं की गई। जिसका खमियाजा अब लोग भुगत रहे हैं।

विज ने कहा कि जब भी कोई शहर बसता है तो उसकी नालियों और सड़कों की प्लानिंग उसी समय होनी चाहिए। बसे हुए शहर में नालियां खोदना संभव नहीं होता। उस समय प्लानिंग न करने के कारण आज पानी निकासी के रास्ते नहीं हैं। मंत्री ने गुरुग्राम में अंधाधुंध निर्माण कार्यों को भी जलभराव का प्रमुख कारण बताया। विज ने कहा कि शहर को बसाने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई, जिसका परिणाम आज शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

———-

Leave a Comment