watch-tv

हरियाणा : बंटे विभागे तो कहीं हनक, कहीं कसक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विज समेत कुछ मंत्रियों के समर्थक असंतुष्ट कई नए चेहरों को मिल गए अहम मंत्रालय

हरियाणा 21 अक्टूबर। हरियाणा की सैनी-02 सरकार में विभागों का बंटवारा होने के साथ ही सियासी-चर्चाएं भी शुरु हो गईं। दरअसल विभागों के बंटवारे में किसी नए-नवेले मंत्री की पूरी ‘हनक’ बन गई तो कई मंत्रियों को वरिष्ठता के अनुसार पावरफुल डिपार्टमेंट ना मिलने से उनके समर्थक असंतोष जता रहे हैं।
पहले जान लेते हैं, किसको क्या मिला :
सीएम नायब सिंह सैनी : गृह, वित्त, प्लानिंग, आबकारी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, हाउसिंग फॉर ऑल, सीआईडी, एडिमिनस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक रिलेशन और वे सभी विभाग जो किसी मंत्री को नहीं दिए गए।
अनिल विज : ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट और श्रम
कृष्ण लाल पंवार : पंचायत और खनन
राव नरबीर सिंह : उद्योग, फारेस्ट, पर्यावरण, फाॅरेन को-आपरेशन व सैनिक वेलफेयर
महिपाल ढांडा : स्कूल एजुकेशन, हायर एजुकेशन, आर्काइव, संसदीय अफेयर्स।
विपुल गोयल : रेवन्यू व डिजास्टर, निकाय विभाग, सिविल एविएशन
अरविंद शर्मा : सहकारिता, जेल, इलेक्शन व टूरिज्म
श्याम सिंह राणा : कृषि, पशुपालन व मछली पालन
रणबीर गंगवा : पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, पब्लिक वर्क
कृष्ण कुमार : सोशल जस्टिस इनपावरमेंट, एससी-बीसी वेलफेयर, अंत्योदय, हास्पिटेलिटी, आर्किटेक्चर
श्रुति चौधरी : महिला एवं बाल विकास, सिंचाई विभाग
आरती राव : स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल एजुकेशन व आयुष
राजेश नागर : फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, प्रिंटिंग व स्टेशनरी
गौरव गौतम : यूथ इंप्वारमेंट, स्पोटर्स व लॉ एंड लेजिस्लेटिव
कहां कसर तो कहां अहमियत :
सियासी जानकारों की मानें तो नायब सैनी पिछली सरकारों की तुलना में इस बार सबसे पावरफुल सीएम साबित हुए हैं। मंत्रालयों के बंटवारों के नजरिए से वह पूर्व मुख्यमंत्रियों मनोहर लाल खट्‌टर और भूपेंदर हुड्‌डा से ज्यादा ताकतवर बनकर उभरे हैं। रही बात बाकी मंत्रियों की तो बेशक मंत्री अनिल विज को बिजली, ट्रांसपोर्ट और लेबर विभाग सौंपा गया है। विज को इस बार गृह विभाग नहीं मिला, इस लिहाज से उनका रसूख कम हो गया। जबकि विपुल गोयल को भारी भरकम विभाग मिल गए। वहीं, राव नरबीर, श्याम सिंह राणा व महिपाल ढांडा के सियासी-कद के हिसाब से उनके महकमे सही माने जा रहे हैं। जबकि आरती राव को और श्रुति चौधरी के विभागों के मुताबिक उनका कद बढ़ा है। इसी तरह अरविंद शर्मा के साथ ही रणबीर गंगवा व कृष्णलाल पंवार के विभाग भी उनके मुताबिक ठीक-ठाक हैं। जबकि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर व गौरव गौतम के विभाग उनका कद बढ़ाने वाले माने जा रहे हैं।
नए चेहरे पर भरोसा ज्यादा :
सैनी सरकार में इस बार नए चेहरों पर ज्यादा भरोसा जताया गया। इनमें आरती राव, विपुल गोयल, कृष्णलाल पंवार, राव नरबीर और रणबीर गंगवा को बड़े विभाग मिले। वहीं, 2019 की बीजेपी सरकार में भी मंत्री रहे महिपाल ढांडा को 2 ही विभाग मिल सके।

 

 

Leave a Comment