हरियाणा : सूबा तो कृषि प्रधान, मगर किसान खाद के लिए परेशान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फतेहाबाद में डीएपी सेंटर पर ताला, गेहूं की बिजाई लेट होने से किसानों में रोष

हरियाणा 30 अक्टूबर। सूबे के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से लेकर सीएम नायब सैनी तक किसानों के हमदर्द होने के दावे करते नहीं थक रहे। जबकि जमीनी हकीकत ये है कि दिवाली की तैयारियां छोड़कर किसान गेंहू की बिजाई के लिए खाद लेने को भटक रहे हैं।

जमीनी हकीकत ये है कि बुधवार को फतेहाबाद के कृभको सेवा केंद्र पर खाद का आवंटन नहीं होने से किसानों को परेशानी झेलनी पड़ी। किसान कृभको सेवा केंद्र पर पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा मिला। इससे किसानों में काफी रोष नजर आया। किसानों ने कहा कि दिवाली के पर्व पर भी खाद लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। किसानों ने बताया कि एक महीना हो गया है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है। अब तीन-चार दिनों से कभी आढ़तियों, कभी इफको तो कभी सोसायटी केंद्रों पर चक्कर काट रहे हैं।

हालात ये हैं कि फेस्टिवल सीजन में भी बाकी खरीदारी छोड़ किसान परिवारों के पुरुष और महिलाएं भी खाद के लिए आते हैं। पहले आढ़तियों, सोसायटी, कृभको व इफको के जरिए खाद मिलती थी। इफको के पास जाते हैं तो वे कृभको के पास भेज देते हैं। झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिल रही है। कृभको सेवा केंद्र पर आए तो आधे घंटे के लिए ऑफिस खोला, फिर कर्मचारी बैंक व कार्यालय में काम बताकर केंद्र बंद करके चले गए।

किसानों ने कहा कि उनको पता लगा था कि रैक लग चुका है, मगर वो कहां गया, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। खाद ना मिलने के कारण गेहूं की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं। गेहूं की बिजाई नहीं होगी तो लोग क्या खाएंगे। किसानों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से आग्रह किया कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए।

————

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित