हरियाणा के सीनियर IPS वाई. पूरन कुमार के सुसाइड केस का आज नौवां दिन है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक परिवार ने पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति दे दी है। आज पोस्टमॉर्टम हो सकता है। अधिकारी का पोस्टमार्टम पीजीआई, चंडीगढ़ में किया जा रहा है। पीजीआई में इसके मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे किया जाएगा। हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। परिवार ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने और उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। इस बीच राज्य सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है और उनके स्थान पर ओ.पी. सिंह को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में चंडीगढ़ पहुंचकर दिवंगत अधिकारी की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार व परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हरियाणा की भाजपा सरकार से ‘ड्रामा छोड़कर’ परिवार को न्याय दिलाने की मांग की थी। वहीं, रोहतक जिले में हाल ही में आत्महत्या करने वाले एएसआई संदीप कुमार के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं। संदीप कुमार ने आत्महत्या से पहले बनाए गए छह मिनट के वीडियो संदेश में दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में उन्हें तंग और परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए थे।
