हरियाणा : गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय पंचकूला के मनसा देवी मंदिर मत्था टेकने पहुंचे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नवरात्र में नवमी के पावन अवसर पर परिजनों के साथ गवर्नर ने किए दर्शन, कन्याओं को कराया भोजन

पंचकूला, 6 अप्रैल। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नवरात्र में नवमी के पावन अवसर पर पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने सपरिवार पूजा-अर्चना कर महामायी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

जानकारी के मुताबिक राज्यपाल के साथ उनकी धर्मपत्नी वसंता बंडारू भी मौजूद रहीं। मंदिर में राज्यपाल ने हवन यज्ञ में भी भाग लिया और आहुति प्रदान की। नवमी के विशेष अवसर पर उन्होंने 21 कन्याओं को भोजन कराया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को नवमी की शुभकामनाएं देते हुए भाईचारे के साथ रहने का आह्वान किया। वहीं, इस अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोगों ने माता रानी के दर्शन कर परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

इसके अलावा भी शहर में कई स्थानों पर रामनवमी के कार्यक्रम आयोजित किये गए और प्रभु श्री राम की महिमा का गुणगान किया गया। श्रद्धालुओं ने कई जगह अटूट भंडारे भी लगाए। प्रशासन की ओर से मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।

————-

 

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी