युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने बैठक की अध्यक्षता करते विभिन्न योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए अधिकारियों को दिए दिशा–निर्देश
चंडीगढ़, 19 फरवरी- हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाए जाने के विजन को पूरा करने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। इसलिए अधिकारी कौशल योजनाओं के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने के पाठ्यक्रम में शामिल करवाएं। हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य भी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना है। इसी दिशा में सरकार अथक प्रयास कर रही है।
वे आज यहां युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, दुधौला (पलवल) विभाग के अधिकारियों की बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सक्षम योजनाएं, ड्रोन दीदी योजना, प्रधानमंत्री किसान कल्याण निधि योजना को धरातल पर पहुंचाने की पहल करनी होगी। आज हरियाणा की युवा शक्ति खेल एवं कौशल विकास में निरंतर आगे बढ़ रही है। ड्रोन दीदी व लखपति दीदी केंद्र सरकार की अनूठी योजनाएं हैं। इन योजनाओं का लाभ हरियाणा की महिलाओं को भी मिले, इसके लिए सरकार ने ड्रोन दीदी तैयार करने की रूपरेखा