हरियाणा के ऊर्जा मंत्री विज भाजपा नेतृत्व से शो-कॉज नोटिस मिलने के बावजूद एक्शन-मोड में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रोहतक डिवीजन के चार कर्मचारियों को मंत्री ने भेजे नोटिस, सही जवाब नहीं देने पर करेंगे कार्रवाई

रोहतक 14 फरवरी। भाजपा नेतृत्व द्वारा बागी सुर अपनाने पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज को शो-कॉज नोटिस जारी किया जा चुका है। हालांकि उनके तेवर ढीले नहीं पड़े हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों मंत्री विज ने रोहतक में बिजली सेवा केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। इन सभी कर्मचारियों को तीन दिनों के भीतर शिकायतों के निदान में होने वाली देरी के कारणों के स्पष्टीकरण का उत्तर देना होगा अन्यथा उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार, अधीक्षक अभियंता ने लापरवाही बरतने पर रोहतक के एक्सईएन सब डिवीजन नंबर वन के एएलएम अंकित, एएलएम नरेश, एलएम संजय और एएलएम कृष्ण तथा रोहतक के एक्सियन एसयू डिवीजन नंबर-दो के एएलएम सुरेश, जेई विकास कौशिक और एलएम रामबीर से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
ऊर्जा मंत्री ने राजीव गांधी विद्युत भवन, रोहतक स्थित बीएसके शिकायत केंद्र का दौरा कर उपभोक्ताओं की शिकायतों की समीक्षा की थी। निरीक्षण में यह सामने आया कि कई शिकायतों का समाधान निर्धारित चार घंटे की समय-सीमा में नहीं किया गया था। ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधीक्षक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा था कि जो शिकायतें 4 घंटे से ज्यादा समय तक लंबित रही हैं, उनकी जांच कर संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया जाए।
——–

Leave a Comment